गिरिडीह के पचम्बा स्तिथ गोपाल गौशाला में लगने वाला मेला इस बार भी नहीं लगेगा। कोरोना को देखते हुए सम्बंधित गौशाला समिति ने कोरोना संक्रमण और सरकारी गाइडलाइन को देखते हुए गौशाला मेला नहीं लगाया जाएगा। इससे पचंबा ही नहीं, पूरे शहर के लोग भी निराश हैं। छठ के बाद लगने वाले इस सात दिनों के मेले का पूरे साल लोग इंतजार करते हैं।
वहीं गौशाला समिति के सेक्रेटरी ध्रुव संथालिया ने कहा कि यहां सात दिनों तक लगातार मेला लगता आया है, लेकिन इस बार कोविड के कारण मेला नहीं लग रहा है। गोपाष्टमी पर सिर्फ गो-पूजन कार्यक्रम किया गया और सभी गो-सेवकों को समिति की और से कंबल दिया गया।