Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रतिमा विसर्जन के साथ पंचम्बा गौशाला मेला का हुआ समापन

Share This News

मूर्ति विसर्जन के साथ आठ दिवसीय गोपाष्टमी मेला शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इसके साथ ही मेला आयोजक समिति व जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गौशाला सचिव ध्रुव संथालिया ने कहा कि गोपाष्टमी मेला सह गिरिडीह पचंबा श्री गोपाल गोशाला के 125 वें वार्षिकोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन के साथ वोलेंटियर्स, मेला आयोजक समिति का अहम योगदान रहा।

 

इस वर्ष दशकों बाद मेला में भारी भीड़ उमड़ी जिससे मेला कमेटी के लोग उत्साहित हैं और अगले वर्ष और वृहद मेला के आयोजन की योजना अभी से बनायी जा रही है। इस बार उमड़ी भीड़ और लोगों के सहयोग की वजह से मेला काफी सफल रहा। गोशाला परिसर में शिवानी इवेंट ने भक्ति जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। आठ दिवसीय गोपाष्टमी मेला में विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एएसपी हरीश बिन जामा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह खुद मोर्चा संभाले रहे।

Exit mobile version