झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन गिरिडीह में आयोजित कई कार्यक्रम में शामिल हुए। मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में जहां धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इसके बाद पीरटांड़ प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित सिंहपुर गांव पहुंचे।
इस गांव की महिलाएं बांस के कई सजावट के समान बनाती है इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस गांव का जिक्र किया था। राज्यपाल ने सिंहपुर गांव के उत्कमित प्राथमिक स्कूल में बच्चो से मिलकर उन्हें मिल रहे शिक्षा की जानकारी ली।
इस दौरान राज्यपाल के स्वागत में गांव की आदवासी महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से संथाली लोकगीत और नृत्य के साथ किया। राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, डुमरी एसडीएम प्रमेलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज महतो, डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह भी मौजूद थे।