गिरिडीह झारखण्ड

कोविड-19 वैक्सीन को लेकर गिरिडीह में हुआ ड्राइ रन, चयनित लोगों को दिया गया टीका

Share This News

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याणडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में,ड्राइ रन का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड पोर्टल की संक्षिप्त ट्रेनिंग दी गई। एवं कुल 25 लाभार्थी का डाटा कोविड पोर्टल में सूचीबद्ध करते हुए सेशन साईट से जोड़ा गया।यहां ड्राई रन का कार्यक्रम मतदान के तर्ज पर किया गया। यहां कोविड पोर्टल में नाम मिलान के बाद चिन्हित लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया गया।

टीका देने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट के लिये ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया एवं एक-एक करके रूम से बाहर भेजा गया। ऑब्जर्वेशन रूम में ANM के द्वारा लाभुक को बताया जाएगा कि प्रथम चरण का टीका लगने के 28 दिन बाद पुनः उन्हें टीका दिया जाएगा। पुरे ड्राइ रन के दौरान एम्बुलेंस उपस्थित रही एवं एक रैपिड रिस्पौंस टीम उपस्थित रही।


मौके पर उपायुक्त ने वैक्सीन रखने हेतू की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसे लेकर उपायुक्त ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कल्याणडीह, पचंबा में वैक्सीन की रख-रखाव की व्यवस्थाओं, तैयारियों एवं वैक्सीन का प्रबंधन के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही वैक्सीन के रख-रखाव में सावधानियां बरतते हुए उसका समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर सिद्धार्थ सान्याल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला आरसीएच पदाधिकारी, डीपीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।