गिरिडीह झारखण्ड

सलूजा गोल्ड द्वारा आयोजित गिरिडीह प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन

Share This News

गिरिडीह स्टेडियम में सलूजा गोल्ड द्वारा आयोजन गिरिडीह प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सुभाष ग्रुप के डायरेक्टर और समाजसेवी बिजय सिंह और विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार, डॉ० मनीष, विकास सिन्हा, रमेश यादव, रॉकी सिंह, रूपेश रजक, आलोक रंजन, विनोद यादव, सौरव सिन्हा, विपिन तिवारी, आशुतोष तिवारी के द्वारा गुब्बारे उड़ा कर एवं फीता काट कर टूर्नामेंट को हरी झंडी किया गया। आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद मेराज खान ने बताया गया कि गिरिडीह में पहली बार ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ इस गिरिडीह प्रीमियर लीग 10 ओवर का होगा जिस में 16 टीमें हिस्सा ले रही है जिनमे गिरिडीह, लातेहार, दिल्ली समेत अन्य स्थानों की टीमें हिस्सा ले रही है।

टूर्नामेंट का पहला मैच राहुल कलेक्शन बनाम कलेश्वर फार्म के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए राहुल कलेक्शन ने 49 रनो का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी कलेश्वर फार्म ने 7.1 ओवर में मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विकास सिन्हा द्वारा आयुष को दिया गया। अंपायर की भूमिका कर्मवीर पांडे और मेराज खान ने निभाया। आयोजन समिती की तरफ से संतोष तिवारी, अविनाश यादव, विक्रम सिन्हा, कृपा शंकर, मीनू सिंह, प्रतीक सिन्हा, प्रेम चौरसिया, पियूष यादव, अजय पांडे, रणबीर यादव आदि मौजूद रहा।