Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-3 का मई में होगा आयोजन

Share This News

गिरिडीह प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट थ्री का आयोजन एक बार फिर से गिरिडीह में आयोजित होने जा रहा है। आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया गया की मई माह में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। गुड्डू यादव ने बताया कि यह आयोजन दो बार पहले भी हो चुका है। कोविड के कारण गड़बड़ा गया था।

एक बार फिर से इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है। बताया गया कि यह दो दिवसीय झंडा मैदान में अयोजित होगी। इसको लेकर 10 सदस्यी कमेटी का चयन किया जाएगा उसके नेतृत्व में एक ट्रायल करवाया जाएगा। जिसमें 200 खिलाड़ी भाग लेंगे उसी ट्रायल के हिसाब से 8 टीम बनाई जाएगा। जिसके बीच मैच खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए गिरिडीह के लोकप्रिय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में कई क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। मौके पर मिथुन चंद्रवंशी, आलोक रंजन, सम्स आलम, अमित सिंह सुंदर पांडेय, अक्षय यादव, तरनजीत खालसा, विश्वजीत चौधरी, गोलू सिंह, मनीष यादव, प्रेम चौरसिया, महीना, साकेत, राहुल यादव, भानु सिन्हा, और अमित पाण्डेय आदि मौजुद थे।

Exit mobile version