गिरिडीह: ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर पैसे लूटने वाले 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
giridihupdates
Share This News
गिरिडीह: एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से हाल ही में हुए लूटपाट मामले के अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इसकी जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेनू ने प्रेस वार्ता कर दी। मालूम हो कि बीते 8 जनवरी को पचम्बा में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के माध्यम से तीन अपराधियों ने लूटपाट को अंजाम दिया था। जिसके बाद उस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मधुपुर निवासी मोहम्मद सोहेल अख्तर ने इसकी लिखित शिकायत तीन अपराध कर्मी के खिलाफ पचंबा थाना में आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि पिस्तौल दिखाकर 20,000 रुपए नगद लूट कर अपराधी फरार हो गया।
जिसके बाद पुलिस टीम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की कल दोपहर में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक काले रंग के मोटरसाइकिल में तीन अजनबी व्यक्ति संदिग्ध हालत में पसाटांड एवं सलैया स्टेशन रोड में लगातार घूम रहा है। जिसके बाद एसपी द्वारा एक टीम गठित कर रेलवे ओवरब्रिज पचंबा के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक काले रंग का हौंडा शाइन मोटरसाइकिल पर तीन अपराध कर्मियों को पकड़ा गया। उसके पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं कुछ रुपए भी बरामद किया गया। साथ ही उनके निशानदेही पर अन्य दो अपराध कर्मी समेत पैसा एवं एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा जब किया गया।
गिरफ्तार किए गए पांच आरोपी में आयुष कुमार फंगेडिया, विभास पासवान मृगेंद्र पासवान, मोहम्मद जाबिर उर्फ मोदी, मुकेश साव उर्फ चुलबुल, पिंकू पांडे उर्फ पंकज पांडे शामिल है। इन लोगों के द्वारा बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र, पैट्रोल पंप, आदि जैसे जगहों से हथियार के बल पर लूटने का काम किया जाता है। श्री रेनू ने बताया कि इनके पास से दो देशी कट्टा, कारतूस, ₹2950, एक हौंडा शाइन मोटरसाइकिल, एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। इस छापेमारी टीम में द्वितीय पुलिस उप अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार, उमेश सिंह, सुधीर सिंह, राजीव सिंह, इस्माइल मरांडी, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, उमेश राम आदि पुलिस शामिल थे।