गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन में महिलाओं के लिए खास सुविधाएं हुई शुरू
giridihupdatesComments Off on गिरिडीह-मधुपुर ट्रेन में महिलाओं के लिए खास सुविधाएं हुई शुरू
Share This News
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार रेलवे पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गिरिडीह से मधुपुर तक चलने वाली लोकल मेमु ट्रेन में इन दिनों महिला सुरक्षा को देखते हुए सिर्फ महिला के लिए एक स्पेशल बोगी बनाया गया है। जिसमें सिर्फ महिलाओं को सफर करने की इजाजत दी जा रही है। बताया गया कि महिला सुरक्षा को देखते हुए लगभग 1 महीने से स्पेशल महिला बोगी ट्रेन और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेलवे पुलिस सदैव तत्पर है। इस बाबत आरपीएफ के एसआई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस द्वारा लगातार हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
बताया कि मेमू ट्रेन में महिला डिब्बे में सिर्फ महिलाओं को सफर करने की इजाजत दी जा रही है। उन्होंने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के लिए स्पेशल बोगी ट्रेन होने के कारण छेड़छाड़ और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर काफी रोक लगी है। इस दौरान महिला सुरक्षा को देखते हुए रेलवे पुलिस की ओर से 182 नंबर की हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस संबंध में बताया गया कि महिलाओं को किसी तरह की परेशानी होने पर इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके अलावे कोविड-19 को लेकर साफ सफाई सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ओर सैनिटाइजर का प्रयोग लगातार प्लेटफार्म पर कराया जा रहा है। ताकि कोविड संक्रमण पर ब्रेक लग सके। इस अभियान को सफल बनाने में ए.एस.आई मनोज कुमार, कॉस्टेबल दीपू कुमार, शिव कुमार समेत अन्य जवान उपस्थित लगे हुए हैं।