Site icon GIRIDIH UPDATES

होली की सुबह पहुंची बेटी के मौत की खबर, रोते बिलखते ससुराल पहुंचे माता पिता तो देखा पकवान बना रही थी बेटी

Share This News

होली की सुबह बेटी के मौत की खबर दामाद ने फोन पर दी। बेटी का घर ज्यादा दूर नहीं था तो मां और उसके परिजन रास्ते में ही रोते बिलखते बेटी के घर की तरफ जाने लगे। गांव में बात फैल गयी की बेटी का निधन हो गया। बेटी के घर के दरवाजे के बाहर परिजन दहाड़े मारकर रोते रहे फिर थोड़ी देर बाद हंसती खिलखिलाती बेटी घर से बाहर निकली तो सभी हैरान रह गये।

घटना खलारी के डकरा भूतनगर बस्ती की है। बताया गया कि अंधविश्वास की वजह से यह सब हुआ। अपशकुन टालने के लिए पत्नी की मौत की झुठी सूचना उसके मायके में दी गयी। सबिया होली की सुबह अपने घर में सफाई कर रही थी जब वह दरवाजे पर पहुंची तो कौआ सिर पर चोंच मारकर भाग गया। पति तारकेश्वर ने यह देखा। उसे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा किसलिए हुआ, क्या यह कोई संकेत है।

इस घटना का जिक्र उसने आस पड़ोस में किया। लोगों ने बताया कि कौआ सिर पर चोंच मारे तो अपशकुन होता है। ऐसे में जिसके सिर पर चोंच मारी गई है, उसकी मौत की सूचना उसके घरवालों को देनी होती है। वो यहां आकर रोएगें तो अनहोनी टल जायेगी। ऐसे व्यक्ति के नाम पर कोई आंसू बहा दे तो बला टल जाती है। इस अंध विश्वास को लेकर दामाद ने फोन पर पत्नी की मौत की सूचना दे डाली फिर क्या था परिजन रोते बिलखते घर पहुंचे तो देखा।
पत्नी के मौत की सूचना देने वाला पकवान खा रहा है। ससुराल के सारे लोग रोना सुनकर आसपास की भीड़ इकट्टा हो गयी। बच्चे होली खेल रहे थे। थोड़ी देर बाद बेटी बाहर निकली फिर पति ने पूरा माजरा बताया। जिस रास्ते से परिजन रोते बिलिखते गये थे उसी रास्ते से वह हंसते हुए लौटे। इस घटना के बाद गांव के लोग चर्चा कर रहे हैं। होली के दिन इस गांव में यह घटना चर्चा का केंद्र बन गयी।

Exit mobile version