Site icon GIRIDIH UPDATES

मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से कैंसर जांच शिविर का हुआ आयोजन, सौ से अधिक मरीजों का किया गया जांच

Share This News

गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह और बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन के सौजन्य से मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा के जिला महामंत्री संदीप डंगाईच ने किया। शिविर में चलंत कैंसर स्क्रीनिंग बस के माध्यम से लोगों का जांच किया गया।

शिविर में सौ से अधिक लोगों का चिकित्सक डॉक्टर सौरव जगनानी और डॉक्टर बी के झा के द्वारा ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर और लिवर कैंसर की प्रारंभिक जांच की गई। मौके पर भाजपा नेता संदीप डंगाईच ने बताया कि यह जांच शिविर बहुत महत्वपूर्ण है। शिविर में लोगों का प्रारंभिक जांच किया जाता है।

कैंसर होने से पहले अगर इसके लक्षण के बारे में पता चल जाता है तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भारतीया, जिलाध्यक्ष राहुल केडिया, भाजपा नेता मुकेश जालान, विद्यालय के सचिव तुलो राणा, प्रिंसिपल भास्कर मिश्रा, संजय शर्मा, संजय भुदोलिया, आयुष, धीरज, अभिषेक छापरिया, निखिल झुनझुनवाला, निखिल जैन, रवि अग्रवाला, चंदन केडिया, लप्पी अग्रवाल, अनूप सिन्हा, साहिल शर्मा, अमित अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version