Site icon GIRIDIH UPDATES

जागरूक जनता पार्टी के बेंगाबाद बूथ अध्यक्ष ने चलाया जनसंपर्क अभियान, फ्री ट्यूशन क्लास का भी हुआ उद्घाटन

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

गिरिडीह। जागरूक जनता पार्टी के बेंगाबाद प्रखंड के बूथ अध्यक्ष मुनीर अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। साथ ही गांडेय विधानसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर राधा स्वामी संगठन के तत्वावधान में फ्री ट्यूशन कलास का उद्घाटन किया गया।

इस क्रम में मुनीर अंसारी ने ओझाडीह पंचायत के मुखिया बासुदेव नारायण सिंह से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के नीति एवं सिद्धांतो से अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की। मौके पर मुखिया बासुदेव नारायण सिंह ने हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया। मुनीर अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में लोगों का विश्वास जागरूक जनता पार्टी और राधा स्वामी संगठन के प्रति बढ़ रहा है।

लोगों का कहना है कि संगठन के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनमें कन्यादान योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। संगठन के सहयोग से आज गरीबों का सपना साकार हो रहा है। मौके पर नईम अंसारी, धड़कन अंसारी के अलावा ट्यूशन क्लास के शिक्षक गण उपस्थित थे।

FacebookTwitterRedditLinkedinPinterestMeWeMixWhatsapp
Exit mobile version