गिरिडीह। सीबीएसई ईस्ट जॉन थ्री हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड में हुआ। इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के राज कुमार राज और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रमोद अग्रवाल, विकास खेतान, सी बी एस ई ऑब्जर्वर गोविंद झा, स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा उपस्थित थे।
यहां अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन सामूहिक रूप से किया गया। जिसके बाद सी बी एस ई फ्लैग और स्कूल फ्लैग फहराया गया। खेल प्रारंभ करने से पहले अतिथियों ने ग्राउंड में जाकर सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का पहला मैच खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर की टीम के बीच खेला गया।
जिसके बाद एक के बाद एक टीमों के मुकाबले कराए गए। मौके पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडकिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, स्पोर्ट्स टीचर धनंजय कुमार, अजय कुमार, घनश्याम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।