Site icon GIRIDIH UPDATES

डीलर के द्वारा लाभुको को राशन नहीं दिए जाने की शिकायत पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Share This News

गिरिडीह सदर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में स्थानीय डीलर के द्वारा कार्डधारी लाभुको को दिसंबर माह का अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिए जाने की शिकायत पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली ने उक्त डीलर के गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें स्थानीय कार्डधारी लाभुकों ने बताया कि प्रत्येक कार्ड पर 3 से 4 किलो राशन की कटौती होती है और कई बार दौड़ाने के बाद राशन दिया जाता है और कुछ बोलने पर डीलर के द्वारा दुर्यव्यवहार करते हुए बोला जाता है कि राशन लेना है तो लो और नही तो जहां जाना है जाओ और नवंबर का राशन दिए जाने के बाद सीधा जनवरी का राशन दिया जा रहा है पूछने पर डीलर कहता है की सरकार ने दिसंबर का राशन नहीं भेजा है!

इस मामले पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि पिछले कई दिनों से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज डीलर के गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें स्थानीय कार्ड धारी लाभुकों ने बताया कि प्रत्येक कार्ड पर 3 से 4 केजी अनाज की कटौती की जाती है और समय से राशन नहीं दिया जाता है और सवाल पूछने पर दुर्व्यवहार करते हुए कहा डीलर द्वारा कहा जाता है कि राशन लेना है तो लो और नही तो यहां से चले जाओ और कई लाभुकों से डबल अंगूठा लगवा कर 1 महीने का राशन दिया जाता है इसी क्रम में दिसंबर महीने का अंगूठा लगवा कर सीधा जनवरी का राशन दिया जा रहा है और डीलर के द्वारा कहा गया है कि सरकार ने दिसंबर का राशन नहीं भेजा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यह राशन सरकार गरीब जनता के लिए मुहैया कराती है और इस पर डीलर और विभाग की मिलीभगत से गरीब के अनाज को घोटाला कर उनका हक मारा जाता मैं गिरिडीह उपायुक्त से मांग करता हूं इस मामले पर गंभीरता से जांच कराएं और उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए और साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को दिसंबर महीने का राशन उपलव्ध कराया जाय जो इन लोगों के द्वारा गबन किया गया है!

मौके पर स्थानीय कार्डधारी लाभुक सुधीर ठाकुर, विनय वर्मा, इमरान शाह, परशुराम वर्मा, शरीफ शाह, समेत कई महिला उपस्थित थें!

Exit mobile version