गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा के रहने वाले फार्मासिस्ट पवन कुमार को अपहरण के बाद 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पवन को बिरनी के पेशम जंगल से बरामद किया गया है। अपहृत पवन की बरामदगी के बाद पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की अलग अलग टीम अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इधर पवन को बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि पवन कुमार का अपहरण अज्ञात अपराधियों द्वारा गुरुवार की रात इस वक्त कर लिया गया था जब वह मोटरसाइकिल से अकेले सरौन से अपने घर वापस लौट रहा था।
इसी दौरान रात के 9 बजे लगभग अपराधियों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और पवन के पिता मेडिकल संचालक लक्ष्मण दास से 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की। बेटे की अपहरण की खबर सुनते ही उसके पिता ने फौरन मामले की सूचना एसपी दीपक शर्मा को दूरभाष पर दी। सूचना मिलते ही एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव हो गए और एक टीम गठित कर युवक की तलाश शुरू की गई। पुलिस की अलग अलग टीम इलाके में एक्टिव हुई और अपहरणकर्ताओं की खोज में रात भर अभियान चलाया गया। एसपी खुद पूरी कारवाई का मॉनिटरिंग करते रहे। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जाने लगा। जिला से बाहर निकलने वाले हर रोड पर पुलिस जांच करती रही। पुलिस की टेक्निकल टीम से अपहरणकर्ताओं के संबंध में मिली लीड के अनुसार पुलिस टीम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुरूमडीहा जंगल पहुंची। जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दरम्यान दो संदिग्ध को एक बाइक में पुलिस टीम ने देखा और उनका पीछा किया। पुलिस को देखते ही संदिग्ध बाइक छोड़ कर फरार हो गए। जांच में वह बाइक अपहृत युवक का निकला।
जिसके बाद पुलिस टीम और रेस हुई और आखिरकार शुक्रवार की सुबह बिरनी के पेशम जंगल में अपहरणकर्ता पवन को छोड़ कर फरार हो गए। पवन को पेशाम जंगल से बरामद करने के बाद पुलिस टीम अपराधियों की खोज में जुटी हुई है। इधर एसपी ने कहा कि जल्द ही सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने पुलिस टीम को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत करने की बात कही है।