गिरिडीह जिले के उदनाबाद पंचायत के भोरंडीहा गांव स्थित अतिबिर इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में आज जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है।
लगभग आठ की संख्या में जीएसटी की अधिकारी रांची से आए हैं।
पिछले 4 घंटे से लगातार फैक्ट्री के अंदर स्टाफ और मैनेजमेंट से जीएसटी की टीम पूछताछ कर रही है। फिलहाल अधिकारी और मैनेजमेंट कुछ भी बताने से बच रही है।