गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे सलूजा गोल्ड T-20 गिरिडीह प्रीमियर लीग में खेल रहे एमएस स्पोर्ट्स की जर्सी गिरिडीह अप्डेट्स के एडमिन निशान्त गुप्ता और एमएस स्पोर्ट्स के मेराज खान द्वारा लॉन्च किया गया।
इस दौरान एमएस स्पोर्ट्स के खिलाड़ी मेराज खान ने बता की इस टीम में गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड के रहने वाले खिलाड़ी शामिल है जिन्हें कभी अपनी प्रतिभा दिखने का मौका नही मिला है आज एमएस स्पोर्ट्स द्वारा एक लक्ष्य के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास किया गया है। वहीं गिरिडीह अप्डेट्स के एडमिन निशान्त गुप्ता ने मेराज खान को ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही टीम की जर्सी में गिरिडीह अप्डेट्स के लोगो और नाम को स्थान देने के लिए आभार जताया।
इस दौरान एमएस स्पोर्ट्स के मेराज खान के अलावा विक्की कुमार, सुरेंद्र, कामिल, गुफरान अख्तर, राजू खान, अजित एबी, अजित, लक्ष्य, अशफाक खान, पंकज और चंदन मौजूद थे।