गिरिडीह झारखण्ड

आकांक्षा के मजदूरों ने गिरिडीह सांसद के नाम सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव को सौंपा ज्ञापन

Share This News
आकांक्षा के तमाम सफाई कर्मी और ड्राइवर आकांक्षा कंपनी में लगे लॉकडाउन को हटवाने को लेकर सोमवार को गिरिडीह सांसद के नाम एक ज्ञापन गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव को सौंपा। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले निगम के सफाई एजेंसी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कार्यालय में एक ड्राइवर और सुपरवाइजर के बीच हाथापाई हो गयी थी। जिसके बाद आकांक्षा पोस्टर चिपका कर प्लान्ट बंद कर दिया था। जिसके कारण शहर में 28 जनवरी से सफाई कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
इस दौरान मजदूरों का कहना है कि हम सभी सफाई कार्य करने के लिए तैयार है। लेकिन प्लान्ट बन्द रहने के कारण सफाई का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। परेशान कर्मी प्लांट फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर आज गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव से मिले और ज्ञापन के माध्यम से सांसद से गुहार लगाई है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने कहा कि यदि 1-2 दिनों के अंदर यदि आकांक्षा सभी कर्मियों, ड्राइवरों को बुलाकर समझौता कर काम शुरू नही करते है तो आगे सांसद महोदय के माध्यम से कार्रवाई की मांग की जाएगी।