गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त कार्यालय के समक्ष छात्रों ने किया प्रदर्शन स्कॉलरशिप में विलंब को लेकर प्रशासन से लगाई गुहार

Share This News

गिरिडीह ने नए उपायुक्त कार्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन कर स्कॉलरशिप में विलंब को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान छात्रों ने बताया कि लगभग 6 महीने से छात्रों का स्कॉलरशिप पेंडिंग है इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रही है। छात्रों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है इसलिए उन्होंने आज जिला प्रशासन से स्कॉलरशिप को लेकर गुहार लगाई है।

इस दौरान गिरीडीह कॉलेज,स्कॉलर बीएड, के एन बक्शी कॉलेज से कई छात्र उपायुक्त कार्यालय पहुचे थे। इस बाबत छात्रों ने बताया कि सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि फंड नहीं है लेकिन तब तक सरकार अपने प्रोसेस व प्रक्रिया को तो आगे बढ़ा सकती है। छात्रवृत्ति नहीं मिलने से हम सभी छात्रों को काफी परेशानी हो रही है हम सभी निवेदन करते हैं कि सरकार हमारे छात्रवृत्ति को जल्द भेजें।