गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में दिखा गुलाब तूफान का असर, लागातर हो रही बारिश से नदियां उफान पर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Share This News

चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण गिरिडीह में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। तेज़ हवा के साथ सुबह से हो रही झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बरसात होने से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया।

इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते बाजारों व मार्गों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गयी है। गिरिडीह का उसरी नदी भी भारी बारिश की वजह से विकराल रूप लेकर तेज रफ्तार के साथ बह रहा है।

नदी में पानी के तेज बहाव के कारण हिलोरें मारते हुए पुराने उसरी पुल के पीलर को झकझोर रहा है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल पर हो रहे आवागमन को दोनों तरफ से रोक दिया है।