चक्रवाती तूफान गुलाब के कारण गिरिडीह में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। तेज़ हवा के साथ सुबह से हो रही झमाझम बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बरसात होने से शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव हो गया।
इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते बाजारों व मार्गों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर आ गयी है। गिरिडीह का उसरी नदी भी भारी बारिश की वजह से विकराल रूप लेकर तेज रफ्तार के साथ बह रहा है।
नदी में पानी के तेज बहाव के कारण हिलोरें मारते हुए पुराने उसरी पुल के पीलर को झकझोर रहा है। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल पर हो रहे आवागमन को दोनों तरफ से रोक दिया है।