Site icon GIRIDIH UPDATES

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि योगपीठ ने गिरिडीह में किया कार्यक्रम

Share This News

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को पतंजलि योगपीठ गिरीडीह जिला इकाई द्वारा शहर के रेड क्रॉस भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास जी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक योग प्राणायाम कर किया गया। उसके बाद उपस्थित लोगों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन कर गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा हवन पूजन कराया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि परिवार के द्वारा पूरे देश स्तर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित की गई है गिरिडीह के कई प्रखंडों में भी छोटे स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है और आज रेड क्रॉस भवन में यह कार्यक्रम क्या गया जिसमें गुरु निष्ठ भाई बंधु भगनी सभी सम्मिलित हुए। हमें जो भी ज्ञान गुरु द्वारा प्राप्त होती है उसे सहेज कर रखने और उचित स्थान पर अपनाने की जरूरत है। साथ-साथ योग प्रणायाम को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की जरूरत है तभी हमारा समाज स्वस्थ और समृद्ध बन सकता है ।बताया गया कि गुरुजनों से प्राप्त हुए ज्ञान उनके नमन वंदन तथा अपनी श्रद्धा से गुरु दक्षिणा के रूप में कम से कम एक एक बुराई का त्याग यज्ञ हवन कुंड में आहुति प्रदान की जाती है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि गुरु का महत्व ईश्वर से कई गुना अधिक है। इसलिए गुरु हम सभी के जीवन के लिए पूजनीय है।

कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन के माध्यम से योग शिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके साधकों को पतंजलि योग समिति के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर पतंजलि प्रभारी परमेंद्र कुमार युवा प्रभारी रणधीर गुप्ता महामंत्री प्रेमलता अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति जी, ललिता वर्णवाल समता देवी सुनीता बरनवाल राखी, प्रभात खेतान , सोनी साहा, पूनम देवी,आशा सिन्हा, सुपर्णा मुखर्जी, सीमा लाल, मधु सिंह, साक्षी कुमारी, पिंकी खेतान, सरोज बर्मा,जया सिन्हा ,उत्कर्ष गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version