Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में सिख समुदाय ने मनाया हर्षोल्लास के साथ बैसाखी पर्व, गुरुद्वारा में आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम

Share This News

गिरिडीह। सिख समुदाय ने वैसाखी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इसको लेकर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में एक विशेष दीवान सजा। जिसमें पंजाब के पटियाला से आए भाई जसकरण सिंह व उनके जत्थे के द्वारा गुरू कीर्तन, गुरबाणी सुनाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि सिखों की पग की एक अलग पहचान है।

सिखों को अपने धर्म को नहीं भुलना चाहिए और अपने धर्म का पालन बखुबी करना चाहिए। उन्होंने अमृत पीवै अमर सो हाए, जो तिस भावै नानका साईं गल चंगी समेत कई कीर्तन प्रस्तुत किए। जिसे सुनकर सात संगत निहाल हो गई। इस दौरान गुरूद्वारे में धनबाद से अमृत छक कर आए गिरिडीह के तीन बच्चों सैनन्न कौर, गुरूमान सिंह, एकश सिंह को गुरूद्वारा के प्रधान सेवक डाॅ गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात लंगर का भी आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व प्रधान डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, परमजीत सिंह कालू, जिम्मी खालसा, चरणजीत सिंह सलूजा, देवेन्द्र सिंह, हरमिंदर सिंह बग्गा, रोमल सिंह, ऋषि चावला, राजू चावला, तरणजीत सिंह सलूजा, कुंवरजीत सिंह, संदीप सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा समेत सिख समाज के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी मौजूद थे।

Exit mobile version