फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सौंपा खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन
Giridih Updates
Share This News
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गिरिडीह के बस स्टैंड रोड स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को एक ज्ञापन सौंपा और राज्य के जन वितरण विक्रेताओं के जीवन स्तर में सुधार और लाभांश में वृद्धि की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह गिरिडीह नगर अध्यक्ष एस अजहर आलम के अगुवाई में सौपे गए इस ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि राज्य सरकार एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव ने कई बार प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि राज्य के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के जीवन स्तर में सुधार और लाभांश वृद्धि के लिए जल्द ही उचित निर्णय लिया जाएगा।
लेकिन सरकार इस दिशा में कोई पहल अभी तक नहीं कर रही है। जिससे विक्रेताओं में आक्रोश है। एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने मंत्री श्री उरांव से सभी विक्रेताओं की वितरण कमीशन राशि दोगुना करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान ज्योतिंद्र प्रसाद, सचिव उमा चरणदास, संयुक्त सचिव राजेश कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू , नगर सचिव संजय कुमार झा, नगर उप सचिव सूरज गुप्ता, नगर संयुक्त सचिव शमीम अख्तर, नगर कार्यकारिणी सदस्य दीपेश कुमार ,इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत एसोसिएशन से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे।