कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के अवैध रूप से एक मकान में नर्सिंग होम का रूप देकर गर्भवती महिला का प्रसव कराने के दौरान नवजात की मौत का मामला सामने आया है घटना के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम हल्ला करना शुरू कर दिया। बताया गया कि चंदवारा थाना क्षेत्र के भोंडो बगिया निवासी देवनंदन दास पिता शंकर रविदास अपनी पत्नी बबीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार की रात करीब दो बजे सहिया एवं परिजनों के साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि सदर अस्पताल में उचित इलाज नहीं होने के बाद अपने दोस्त की सलाह पर अपनी पत्नी को शकुंतला देवी के मकान में पहुंचे.
इस दौरान जिले के कई निजी अस्पतालों में नर्स का कार्य कर चुकी शकुंतला देवी ने 18 हजार रुपये में सुरक्षित नॉर्मल प्रसव कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद शकुंतला अपने एक अन्य सहयोगी विनोद कुमार के साथ मिलकर महिला का प्रसव कराने में जुट गयी. प्रसव कराने आयी महिला के पति ने बताया कि प्रसव के दौरान शकुंतला देवी ने उनकी पत्नी को कई इंजेक्शन दिए, जिससे पेट में नवजात की मौत हो गई. पत्नी का ऑपरेशन भी कर दिया था. प्रसव के बाद मृत बच्चे का जन्म होने एवं प्रसूता की स्थिति गंभीर होने पर शकुंतला के सहयोगी विनोद कुमार घर की छत से कूदकर फरार हो गया़, जबकि भाग रही शकुंतला को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर प्रशासन भी पहुँच गयी और स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार का लिया।