गिरिडीह झारखण्ड

अपनी मांगों को लेकर गिरिडीह के मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटिव द्वारा एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन

Share This News

अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर गिरिडीह के मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटिव द्वारा गिरिडीह के डॉक्टरलेन में एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया। इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर मेडिकल और सेल्स रिप्रजेंटेटिवो ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपने मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीएसएसआर यूनियन के राज्यसचिव मृदुल दास ने कहा कि अखिल भारतीय संगठन द्वारा 16 सूत्री मांगाें काे लेकर हड़ताल किया जा रहा है।

हड़ताल के दाैरान श्रम कानून को निरस्त करने, ऑनलाइन मेडिसिन बंद करने, दवा का दाम को कम करने, दवा के ऊपर से जीएसटी 0% करने, न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रतिमाह करने और सेल्स या टारगेट पर छंटनी करने के मामलों को लेकर यह एकदिवसीय हड़ताल का आयाेजन किया गया है।
हड़ताल को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष अभिजीत दान, देवाशीष मुखर्जी, पाटिल पाल, संजय कुमार, रमेश, सूरज, पुष्पक समेत कई लोग मौजूद थे।