गिरिडीह झारखण्ड

अवैध खदान में गिरे बच्चे के परिजनों की मदद को उठे हाथ, पुलिस-प्रशासन ने दिया अनाज, विधायक दिलवाएंगे मुआवजा

Share This News

बैर तोड़ने के दरमियान बंद पड़े अवैध खदान में गिरने से बच्चे करण भुइयां की मौत के बाद इस गरीब परिवार की मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं। जहां गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार इस परिवार से मिलकर सरकार के स्तर से मुआवजा दिलवाने की घोषणा की है। वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पुलिस परिवार की तरफ से मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी पीड़ित परिवार से मिलकर अनाज उपलब्ध करवाया है। जबकि अंचलाधिकारी मो असलम भी इस परिवार से मिले। मृतक की माता से बात कि आवश्यक सहयोग दिया साथ ही साथ आगे सरकारी लाभ दिलवाने की बात कही।

शनिवार की सुबह सबसे पहले विधायक सुदिव्य कुमार पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी ली और मदद का भरोसा दिया। वहीं एसपी के निर्देश पर पहुंचे थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने परिवार को कंबल के साथ खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया और कहा ही इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार पूरी तरह साथ में खड़ा है।

झाकोमयू ने भी की मदद
वहीं दोपहर में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष हरगौरी साहू, सचिव तेजलाल मंडल के साथ जगत पासवान पहुंचे और पीड़ित परिवार को 10 हजार रूपये की मदद राशि दी। इस दौरान वार्ड पार्षद अशोक रजक हर वक्त मौजूद रहे। यहां मजदूर नेताओं ने कहा कि घटना काफी दुःखद है। परिवार के साथ यूनियन खड़ी है।