Site icon GIRIDIH UPDATES

आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के दो ड्राइवरों के साथ सुपरवाइजर ने की हाथापाई

Share This News
गिरिडीह शहर के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली कंपनी आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के सुपरवाइजर ने कंपनी के दो ड्राइवरों के साथ हाथापाई की। जिसके बाद कार्यालय के बाहर खूब हंगामा देखने को मिला। दरअसल हाल ही में पदस्थापित सुपरवाइजर जितेंद्र कुमार पर कर्मियों ने आरोप लगाया कि वे सभी के साथ बदसलूकी करते हैं। कर्मियों का आरोप है कि गुरुवार को वे अचानक कार्यालय पहुंचे और दो ड्राइवरों के साथ धक्का-मुक्की की।
जिसके बाद बस पड़ाव के पीछे स्थित आकांक्षा कार्यालय के बाहर तमाम कर्मियों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया और मैनेजर से इस बात की शिकायत की। कर्मियों का आरोप है कि नए सुपरवाइजर शराब पीकर तमाम कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हैं। कर्मियों ने इस बात की शिकायत आवेदन के माध्यम से नगर थाने में भी की है। हाल ही में अभी आकांक्षा के कर्मी वेतन को लेकर हड़ताल में थे। अब इन लोगों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की जा रही है।
Exit mobile version