खेत से जब्जी काट कर पैदल अपने घर लौट रही महिला अज्ञात अपराधियों ने धार – धार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है. घटना गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में मेग्जिनिया की है. जन्हा रविवार सुबह करीब 8.30 बजे दिन – दहाड़े महिला की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक़ा की शिनाख्त मेग्जिनिया निवासी गोविंद वर्मा की पत्नी सरिता वर्मा (27 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर गिरिडीह – गांडेय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं है. वंही घटना को लेकर परिजन गांव ही कुछ लोगों के ऊपर जमीन विवाद के कारण सरिता वर्मा की हत्या करने का आरोप लगा रहे है.