गिरिडीह: जमीन को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद में भाई की हत्या
giridihupdates
Share This News
रिपोट- विकाश यादव, जमुआ
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के तारा में जमीन विवाद में भाइयों ने अपने ही भाई की हत्या कर दी। मृतक की पहचान लालजीत साव के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक का पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने 16 नामजद लोगों के विरुद्ध पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के पुत्र का कहना है कि पिछले वर्षों से जमीन को लेकर के चल रहा था विवाद पिछले साल भी हुई थी मारपीट उस समय ही त्रिभुवन साव, मनोज साव, यशवंत साव, और उनके लोगो ने दिया था धमकी कि अभी ट्रेलर है फिल्म बाकी है। कुछ दिन से धात लगा रहा था बुधवार की रात जब उसके पिता लालजीत साव शौच कर लौट रहे थे। उसी वक्त पहले से घात लगाए दर्जनभर से अधिक लोगों ने तलवार, टांगा, रड, चाकू,फरसा, आदि से उसके पिता पर हमला कर दिया।
घटना में उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए एवं लालजीत साव के दोनों बेटा अशोक कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता भी घायल हुवे है दोनो भाई भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद हो हल्ला पर लोग जमा हुए तब सभी मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद पिता को लेकर जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले को प्रशासन को सूचना मिलते ही चार लोगों को किया है गिरफ्तार वहीं अन्य लोग हैं फरार। जमुआ सर्कल निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में हम सभी लोग जुटे हुए हैं मामला जांच करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के गिरिडीह सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं आवेदन पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।