गिरिडीह झारखण्ड

बीते कुछ दिन पहले हुए दो अलग-अलग हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने जीटी रोड पर ट्रक चालक प्रदीप कुमार की हत्या का उदभेदन कर लिया है । गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। बताया कि प. बंगाल के आसनसोल के एक ट्रक चालक की हत्या गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में ट्रक के पूर्व खलासी गौरव पासवान ने 11 जनवरी को कर दी थी ।

चालक की हत्या कर पूर्व खलासी ने 20 हजार रुपये लूट लिया था । बताया गया कि बगोदर पुलिस ने बिहार के गया के बजीरगंज से हत्यारोपी गौरव पासवान को गिरफ्तार किया गया है । पासवान के पास से चालक की लूटी गई मोबाइल , आधार कार्ड और दूसरे पहचान पत्र को बरामद किया गया है । एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त औजार भी बरामद कर लिया गया है । इधर गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगामाटी इरकिया इलाके में एक वृद्ध महिला 80 वर्षीय पार्वती देवी का शव 26 जनवरी को पाया गया था।

जिसके बाद इसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला पार्वती देवी के बड़े पुत्र सोमाय टुडू ने गांडेय थाना में दर्ज करवाया था। इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए इस कांड का उद्भेदन कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतिका पार्वती देवी का छोटा पुत्र चुड़का टूडू इस काण्ड का मुख्य आरोपी है। और उन्होंने हत्या को स्वीकार भी कर लिया। बताया गया कि खेत में लगे पेड़ और जमीन का बंटवारे को लेकर मां पार्वती देवी ने बड़े पुत्र का पक्ष लिया था। इसी कारण उसके छोटे पुत्र ने अपनी मां की सुनसान जगह पर हत्या कर दिया था।