Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: नक्सली सहित हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी

Share This News

बेंगाबाद। जिला पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक कुख्यात नक्सली सहित अलग अलग हत्या कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कुख्यात नक्सली श्यामलाल टुडू उर्फ दिनेश मुर्मू उर्फ नेता जी की गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर भेलवाघाटी थाना, देवरी थाना एवं बेंगाबाद थाना की टीम के साथ सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में की गई है।

बताया गया कि नक्सली नेता जी बेंगाबाद थाना में अंकित कांड संख्या 15/2012 का अभियुक्त है। इस पर लेवी के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर एवं ट्रेक्टर को आग के हवाले करने एवं मजदूर को अगवा करने का आरोप है। इसके अलावे गिरफ्तार नक्सली के ऊपर अलग अलग थानों में अन्य नक्सल गतिविधि में शामिल होने का आरोप है। नक्सली नेता जी की गिरफ्तारी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ से हुई है। बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पूर्व में भी जेल जा चुका है। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से छूट कर आया था और फिर से नक्सली गतिविधियों में शामिल था।

इधर बेंगाबाद पुलिस ने राजद नेता कैलाश यादव चर्चित हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी दिनेश रवानी को देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसके अलावे बेंगाबाद थाना क्षेत्र से एक स्कार्पियो वाहन की लूट और उसके ड्राइवर की हत्या में शामिल एक आरोपी मो हनीफ को धर दबोचा है। जबकि इस कांड में शामिल अन्य आरोपी पहले जेल भेजे जा चुके हैं। बताया गया कि जमुई के रहने वाले एक स्कार्पियो चालक अजय राम की हत्या कर अपराधी वाहन को लेकर फरार हो गए थे। चालक का शव बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह नदी के समीप से बरामद किया गया था। थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में एसआई मुकेश सिंह, ओपी चौहान, एएसआई सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद थे।

Exit mobile version