गिरिडीह की नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठगी करने वाले युवक को फ़िल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है, जो चोरी – चुपके गलत तरीके से सार्वजनिक स्थलों पर घूमने जाने वाली छात्राओं का फोटो – विडियो बनाकर ठगी और ब्लैकमेल करता था। गिरफ्तार युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बुढ़ियाखाद का रहने वाला आलम अंसारी उर्फ़ मोनू अंसारी है। आलम उर्फ़ मोनू को नगर थाना पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर टीम बनाकर शहर के बड़ा चौक से फ़िल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि शहर के बरगंडा में रहने वाली एक छात्रा ने नगर थाना पुलिस को एक आवेदन देकर यह बताया था कि वह बरगंडा में किराये के रुम में रहकर पढ़ाई करती हैं। 14 अप्रैल को वह अपने दोस्तों के साथ खण्डोली पर्यटन स्थल में घुमने के लिये गई हुई थी। इसी क्रम में नाबालिग छात्रा की तस्वीर एवं वीडियों किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खींच लिया गया।
खंडोली से वापस आने के क्रम में बरगंडा चौक के पास पहुंची तो एक लड़का आया और जबरन छात्रा के मोबाइल से अपने मोबाइल में फोन कर नंबर ले लिया। जिसके बाद वह युवक लगातार उक्त नाबालिग छात्रा को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा कि 15 हजार रुपया फोन पे करो नहीं तो तुम्हारा फोटो वायरल कर देंगें। छात्रा ने उसे पैसा देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद वह युवक छात्रा के कोचिंग आने – जाने के रास्ते पर लगातार पीछा करते हुए छेड़खानी करने लगा। कुछ दिन बाद उसी व्यक्ति ने फोन कर छात्रा को कचहरी के पास बुलाया और बोला कि हमे पैसा नहीं चाहिये, आओ तुम्हारा सारा फोटो को तुम्हारे सामने ही डीलीट कर देगें।
उसके बात पर विश्वास करते हुए नाबालिग छात्रा कचहरी के पास गयी तो आरोपी युवक ने छात्रा का फोन छीन लिया और मोबाईल से छात्रा के पिता, जीजा एवं अन्य परिवार के सदस्यों का नम्बर ले लिया और धमकी दिया कि अब अगर पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे घरवालों के नम्बर पर फोटो भेज देंगे। इसके बाद छात्रा परेशान होकर नगर थाना पर आकर सूचना दी, सूचना देने के क्रम में फिर से उसे व्यक्ति का फोन आया और बड़ा चौक पर मिलने के लिए बुलाया।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल ड्रेस में बड़ा चौक पहुंचकर जाल बिछाया और जब नाबालिक छात्रा युवक के पास गई तो पुलिस ने उसे फिल्मी अंदाज में चारों ओर से घेर कर बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया।