क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

यूपी से आकर गिरिडीह में कर रहा था साइबर क्राइम, चार साथियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंव पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर साइबर सेल की टीम ने पांच साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार साइबर ठगों में एक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जबकि चार अन्य जिला के अलग अलग स्थानों के हैं।

पकड़े गए शातिर लड़कियों से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने और गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे। साथ ही ये लोग एयरटेल पेमेंट बैंक कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे।

यह पूरी कारवाई एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई है। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले अमजद अंसारी और खुर्शीद अंसारी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करिहारी का रहने वाला मुकेश मंडल, डुमरी थाना अंतर्गत कुष्टो नावाडीह निवासी विक्की मंडल और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला मुजाहिद शामिल है।

बताया गया कि वर्तमान में मुजाहिद सरिया थाना क्षेत्र के चिरुआ चिचाकी में रहता है। पकड़े गए शातिरों के विरुद्ध साइबर थाना में कांड 32/2024 दर्ज किया गया है। मंगलवार को प्रेस वार्ता के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।