Site icon GIRIDIH UPDATES

मोमोज खाने के चैलेंज में गई युवक की जान, डॉक्टरों ने बताई क्या रही होगी वजह, पढ़े पूरी खबर

Share This News

मोमोज अकसर लोगों को बहुत पसंद होता है। खास तौर में बच्चों के बीच इसकी बहुत डिमांड होती है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार में ज्यादा मोमोज खाने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि अधिक मोमोज खाने की शर्त में इस शख्स की जान गई। गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में ये अजीबोगरीब मामला सामने आया।

मृतक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। वहीं युवक की मौत पर पुलिस ने भी ज्यादा मोमोज को वजह बताया है। उधर डॉक्टर भी इससे इनकार नहीं कर रहे।
बताया जा रहा कि थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी 25 वर्षीय विपिन कुमार पासवान की अपने दोस्तों से मोमोज खाने की शर्त लगी। शर्त जीतने की खातिर विपिन ने 100 से अधिक मोमोज खा लिया। खाने के बाद वह अपने मोबाइल दुकान में पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। थावे के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि युवक की मौत अधिक मोमोज खाने से हुई। बताया जा रहा कि जीत-हार की शर्त में विपिन ने ज्यादा मोमोज खा लिया।

उधर गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस के रंजन कहते हैं कि मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी युवक की मौत की एक वजह हो सकती है। मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकती है और ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है।

Exit mobile version