झारखंड में मानसून का पूरी तरह से विस्तार हो चुका है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 25 और 26 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. दक्षिण पश्चिम मानसून का झारखंड के अधिकांश भाग में विस्तार होने से भारी बारिश की संभावना देखी जा रही है.
मानसून प्रवेश करते ही राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वैसे तो झारखंड वासियों को गर्मी से मानसून के प्रवेश करने से राहत मिली है और इसका असर राजधानी रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में देखने को भी देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में आगामी 25 और 26 जून को भारी बारिश और ऐसे में एहतियात बरतने की सलाह रांची मौसम विज्ञान की ओर से दी गई है.