Site icon GIRIDIH UPDATES

हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन ने गिरिडीह में चल रहे भूर्ण हत्या जैसे अपराध पर जांच की मांग को लेकर उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह सर्किट हाउस में हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन (एनजीओ) की बैठक संपन्न हुई । बैठक में गिरिडीह धनबाद व बोकारो जिला से कई प्रतिनिधि शामिल हुए । बैठक में अधिकारियों ने मानवाधिकार,बाल संरक्षण,भ्रष्टाचार,मानवीय राहत,सूचना का अधिकार को लेकर शपथ ली की इन पहलुओं पर पहल करेंगे व आम जनमानस को इन बिंदुओं पर जागरूक करेंगे ।

इस बाबत एनजीओ के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर,उपाध्यक्ष मनोज चावला व राजेश राणा मौजूद थे। वही इस बाबत संगठन के तरफ से जिला अध्यक्ष गिरिडीह राजेश सिन्हा,जिला कॉर्डिनेटर गिरिडीह जाकिर अंसारी व रमेश दास, जिला कॉर्डिनेटर धनबाद विकाश कुमार भट्ट व अनोज कुमार,जिला कॉर्डिनेटर बोकारो अफजल खान, जिला कन्वेनर सुनील महतो,जिला कमिटी सदस्य रूबेन सोरेन ऊर्फ माइकल सोरेन,प्रखंड कॉर्डिनेटर अमिताभ शर्मा,योगेंद्र कुमार,अमर कुमार विवेक कुमार व अजय कुमार रजक को बनाया गया ।

वही मीटिंग के पश्चात एनजीओ के पदाधिकारियों ने उपायुक्त गिरिडीह के नाम डीआरडीए के निदेशक आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छुप छुपा कर चल रहे लिंग जांच व भूर्ण हत्या जैसे मामले पर जांच कर करवाई की मांग की ।वही इस मामले की प्रतिलिपि सांसद महोदया कोडरमा अन्नपूर्णा देवी के नाम गिरिडीह सांसद महोदया के प्रतिनिधि दिनेश यादव को सौंपते हुए इस पर पहल की मांग की ।

Exit mobile version