1930 में बने रांची के सदर अस्पताल को हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में संरक्षित किया जायेगा. राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक के पास अब सदर अस्पताल का नया भवन बन कर स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है.
नये भवन का निर्माण 450 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है, जिसके निर्माण में 14 साल लगे. नये भवन में ओपीडी भी शुरू हो गया है. इससे पहले झारखंड सरकार की तरफ से पुराने भवन पुराने सदर अस्पताल के भवन को तोड़ने का निर्णय लिया गया था. अब इसे संरक्षित करने की बातें हो रही हैं.