गिरिडीह झारखण्ड

गांदी श्री रामपुर में हाई वोल्ट करेंट की जद में आकर हुई एक व्यक्ति की मौत, मचा कोहराम।

Share This News

मुफस्सिल क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर में मंगलवार सुबह हाई वोल्ट करंट की जद में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना से इलाके में कोहराम मच गया।देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई और तमाम लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।बताया गया कि 11 हजार करंट प्रवाहित तार गादी श्री राम पुर के मुर्गा प्लान्ट के सामने गिरा हुवा था।विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन विभाग नें गंभीरता नहीं दिखाई। जिसका खामियाजा एक व्यकि को जान देकर भुगतना पड़ा।

बताया गया कि हेठपहरी गांव के फागु यादव की इस घटना में जान चली गई है। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।बताया गया कि फागु यादव अपने भाई साधु यादव के साथ 1 दिन पहले रिश्तेदार के घर मंगरोडीह गया था।बताया गया कि खेत में हल जोतने को लेकर इन्हें घर जल्दी लौटना था। इसी वजह से मंगलवार अहले सुबह मोटरसाइकिल से ये दोनों अपने गांव लौट रहे थे।तभी विद्युत प्रवाहित तार की जद में ये अचानक आ गए।घटना में साधु महतो को झटका लगा और यह दूर जा गिरा जबकि फागु महतों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुवे विभाग से मुआवजे की मांग की।