गिरिडीह झारखण्ड

गांधी चौक में किन्नरों के दो समूहों के बीच हुई झड़प,देर तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा।

Share This News

शहर के गांधी चौक स्थित आदि दुर्गा मंडप के समीप गुरुवार को किन्नरों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा झड़प में तब्दील हो गई।जिसमें कई किन्नरों के कपड़े भी फट गए। बाद में नगर पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा।असल में बधाई मांगने के सवाल पर इलाके में अधिकार को लेकर यह झगड़ा हुआ था। बताया गया कि किन्नरों का एक समूह मधुपुर से आकर गिरिडीह में लोगों से बधाइयां मांगता है और पैसे की उगाही कर रहा है। इसी को लेकर गिरिडीह के किन्नरों ने इस पर विरोध जताया और दूसरे गुट से भिड़ गया।

हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान यहां हाई वोल्टेज ड्रामा देर तक चला। मौके पर किन्नरों की गिरिडीह प्रमुख अश्वनी अंबेडकर ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुवे कहा कि यह वास्तव में यह किन्नर नहीं,बल्कि पुरुष है जो किन्नर का वेश धरकर यहां इनके जजमान से पैसा उगाही कर रहा है। अश्विनी ने कहा कि इसका भरा पूरा परिवार भागलपुर में है लेकिन यह इनके क्षेत्र में आकर पैसा वसूल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों के दोनों समूहों को ऑटो में बिठाकर थाने ले गई।