Site icon GIRIDIH UPDATES

हिंदी दिवस’ के अवसर पर जोहार कलमकार मंच झारखण्ड के द्वारा सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर जोहार कलमकार मंच झारखण्ड के तत्वावधान में सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय,मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ममता बनर्जी “मंजरी”,सर जे.सी.बोस बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र प्रसाद सिंह और महारानी प्रेम मंजरी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय रातु राँची की अवसर प्राप्त प्राचार्या तारामणि पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।इसके तुरंत बाद जोहार कलमकार मंच झारखण्ड के सभी सदस्यों के द्वारा मंचीय गीत प्रस्तुति की गई।

उद्बोधन भाषण गिरिडीह ज़िलाध्यक्षा पूनम पी सहाय, मुख्य अतिथि का परिचय डॉ. विनय मिश्रा और अध्यक्षीय संभाषण ममता बनर्जी ने दिया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सभागार में उपस्थित सैकड़ो छात्राओं को संबोधन करते हुए हिंदी भाषा की महत्ता पर सांगोपांग प्रकाश डाला और अपने आशीर्वचनों से न सिर्फ उपस्थित सभी को सिक्त किया बल्कि उपस्थित छात्राओं में नवीन ऊर्जा भर दिया। हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार ,इसकी महत्ता और उपयोगिता को घर घर पहुंचानेहेतु इस कार्यक्रम।के आयोजन में शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बड़ी भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम के दौरान रह-रह कर सभागार तालियों से गड़गड़ाहट से गूँज रही थी। कार्यक्रम में उदयशंकर उपाध्याय, विनय मिश्रा,डॉ. आरती वर्मा, राजेश पाठक,परवेज़ शीतल,संजीव कुमार, महेश अमन,माया कुमारी,रितेश सराक,राजेन्द्र कुमार,मोइनुद्दीन शमसी,मो.अख्तर अंसारी,अंसार कौनेन और शहर के कई गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही। मंच संचालन पूनम पी सहाय ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उदयशंकर उपाध्याय जी के द्वारा किया गया।

Exit mobile version