गिरिडीह शहरी क्षेत्र के कालीबड़ी मंदिर के समीप हिंदू नववर्ष को लेकर एक कार्यक्रम महिला चौपाल के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान आने-जाने वाले राहगीरों को तिलक लगाकर लड्डू वितरित किया एवम् नववर्ष की बधाई दी।
महिला चौपाल अध्यक्ष शालिनी वैश्यकियार ने कहा की देश में हिंदू समाज के लिए प्रतिपदा काफी महत्वपूर्ण होता है। देश के अलग-अलग हिस्सों में नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। भारत प्राचीन और दिशा देने वाला देश है।सांस्कृतिक विरासत इसकी पहचान रही है, लेकिन हम अपनी संस्कृति विरासत को भूल गए और एक जनवरी से नववर्ष मनाना शुरू कर दिया। भारतीयों को हिंदू काल गणना के आधार पर नववर्ष मनानी चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजक बबिता श्रीवास्तव के अलावा मुख्यरूप से बेबी कुमारी, प्रेमलता अग्रवाल, सोना लता,प्रमिला महादेवन, किरण पांडेय, संगीता वैश्यकियार, सरिता गुप्ता, उमा गुप्ता, लता वर्मा, संगीता गुप्ता, आदि उपस्थित थी।