गिरिडीह के बोड़ो पचंबा के ड्राइव इन पेट्रोल पंप पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 48वें स्थापना दिवस समारोह पर रेड क्रॉस गिरिडीह शाखा के सहयोग रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 8 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस दौरान सीएनजी को और आधुनिक व सुवधा से लैस करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने 166 सीएनजी गैस स्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन किया। उन्होने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए ग्रीन गैस गिरिडीह की जनता को समर्पित किया।