Site icon GIRIDIH UPDATES

होली को लेकर वरीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

Share This News

आगामी होली पर्व को लेकर आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में होली पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने विधि व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग व अग्निशमन विभाग को चैबिसों घंटे इमर्जेन्सी सेवा के लिए तैयार रहने का निदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल के जवानों की तैनाती का निदेश दिया गया है। साथ हीं सभी थाना के थाना प्रभारियों के संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने का निदेश दिया गया है।

होली पर्व को लेकर उप विकास आयुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को होली की अगली सुबह तक पूरी चैकसी बरतने का निदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक व उपकरण तैयार रखा जाए। फायर ब्रिगेड को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा होली के अवसर पर चैबिसों घंटे नियंत्रण कक्ष को चालू रखने का निदेश दिया गया है। होली पर्व एवं होलिका के दिन शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया।

Exit mobile version