गिरिडीह झारखण्ड

होली की तारीख पर फंसा पेंच, 25 या 26 मार्च, कब खेलें होली? लिंक पर क्लिक कर जानें सही दिन और तारीख

Share This News

रंगों का पर्व होली को लेकर लोगों के मन में भ्रांतियां हैं कि होली 25 मार्च को मनाया जाएगा या 26 मार्च को। इसे लेकर श्री विद्या धर्म संजीवन संस्कृत महाविद्यालय परिसर में शनिवार को विद्वतजनों की बैठक हुई।

इसमें रंग पर्व होली (वसंंतोत्सव) 26 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि निर्णय सिंधु का वचन है कि वसंतोत्सव चैत्र कृष्णपक्ष प्रतिपद् को मनाया जाए, वह सूर्योदय कालीन होना आवश्यक है। सभी पंचांगकारों ने स्पष्ट रूप में मंगलवार को निर्णय दिया है।

विद्वानों ने सर्वमान्य निर्णय लेकर बताया कि 24 मार्च रविवार की रात्रि 10 बजकर 27 मिनट के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है, क्योंकि 10 बजकर 27 मिनट के पहले भद्रा का योग है। इस समय के बाद होलिका दहन करना शुभ रहेगा।

25 मार्च को दिन में 11 बजकर 31 मिनट तक पूर्णिमा का योग बन रहा है। इसलिए इस दिन यानी 25 मार्च को होली नहीं मनाई जाएगी। अतः होली का त्योहार 26 मार्च को ही मनाना उत्तम रहेगा।