Site icon GIRIDIH UPDATES

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गए गिरिडीह के खिलाड़ियों का सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन

Share This News

झारखंड पिकलबाँल एसोसिएशन द्वारा अहमदाबाद मे 5और 6 मार्च को पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों का सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन नरेन्द्र सिन्हा चिल्ड्रेन पार्क मे किया गया।झारखंड पिकलबाँल एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार ने बताया कि बहुत कम समय में तैयारी करने के बावजूद खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।मेन्स सिंगल मे अमित तुरी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफलता प्राप्त किया।

जबकि भूमी ने वूमेन सिंगल मे दो राज्यों के खिलाड़ियों को हराने मे सफलता प्राप्त किया।रोहित ,बिकास, ने भी तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से एक एक मैच जीत कर अच्छी शुरुआत किया।मिक्स डबल मे रोहित और पल्लवी कि जोडी ने सिक्किम कि जोडी को 11-0 से हरा कर अपनी उपस्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे दर्ज किया।मौके पर झारखंड पिकलबाँल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जालान,सचिव प्रभात कुमार, सहसचिव बी.सुधीर, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, ब्रह्म देव प्रसाद,देव राज आनंद, बिकास सिन्हा, नितेश नंदन,राजन,अमित गुप्ता, कनिष्क, राजु सिंह, राजीव सिन्हा, रंधीर, प्रणव,संदीप, सुमन सिन्हा, अमृता,जया, प्रचेता, सुचेता, कृतिका, अनुराधा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version