होली पर्व को लेकर खरीदारी हुई जोर, बच्चों में है काफ़ी उत्साह
giridihupdates
Share This News
फाल्गुन माह में होने वाले रंगों का त्यौहार होली की तैयारी शहर में जोर शोर से चल रही है। शहर का मुख्य इलाका टावर चौक, कालीबाड़ी, बड़ा चौक समेत पूरे शहरी क्षेत्र में होली का उत्साह नजर आने लगा है। जगह जगह रंग, गुलाल, पिचकारी, बच्चों के लिए तरह-तरह के मुखोटे आदि की दुकानें भी सज चुकी है। हालांकि कोरोना के आहटों के बीच लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।
फिर भी दिन भर बारी बारी से लोग बाजार पहुंचकर होली की खरीददारी कर रहे हैं। होली को लेकर कपड़े व अन्य दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है। इधर होली पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कूल मिलाकर गिरिडीह शहर अब धीरे धीरे होलियाना रंग में पूरी तरह रंगने लगा है। उम्मीद है कोरोना कि वजह से फीके पड़े उत्साह में इस बार होली का चटक रंग चढ़ेगा।