Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, हादसे में गयी मैट्रिक के दो परीक्षार्थियों की जान

Share This News

गिरिडीह में पिछले तीन से चार दिनों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं में वृद्धि हो रही है। हर दिन किसी न किसी इलाके में सड़क दुर्घटना हो रही है और लोगों की जान जा रही है। आज शुक्रवार को भी गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग पर ताराटांड थाना क्षेत्र के बड़कीटांड के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मैट्रिक के दो परीक्षार्थियों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पीटरटांड थाना क्षेत्र के कठवारा निवासी मुरारी सिंह और ताराटांड निवासी प्रियांशु सिंह के रूप में की गयी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की सूचना जैसे ही दोनों ही छात्रों के परिजनों को मिली तो सदर अस्पताल में दोनों के परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

घटना के संबंध में बताया गया कि प्रियांशु और मुरारी दोनों आपस में मामेरा-फुफेरा भाई थे। दोनों भाई एक साथ ताराटांड़ में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और जैक मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे। आज दोनों भाई बाइक पर सवार होकर कठवारा पीरटांड गए हुए थे और वहां से वापस लौट के क्रम में गिरिडीह – धनबाद मुख्य मार्ग के बड़कीटांड के समीप इन दोनों भाइयों की बाइक आज संतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद दोनों ही मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version