Site icon GIRIDIH UPDATES

झारखंड में तीखी धुप ने किया जीना मुहाल, अभी और चढ़ेगा पारा

Share This News

राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में गर्मी की तपिश लोगों को सताने लगी है। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। सुबह 9 बजे से ही धरती तपने लगती है। तपती धूप की वजह से गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है।

दिनभर तेज धूप के कारण हीट वेव जैसी स्थिति बनती जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिलहाल गर्मी के हालात कुछ ऐसे हैं कि आधे राज्य में तापमान 40 के पार पहुंच चुका है जबकि मई और जून की गर्मी तो बाकी है।

यूं कहें अप्रैल की शुरुआती गर्मी जब 40 के आंकड़े को छू चुकी है तो आगामी दो माह में तो जान हथेली पर रखकर ही बाहर निकलना पड़ेगा।

Exit mobile version