गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में HRLN (Human Rights Law Network) की बैठक सम्पन्न

Share This News

आज 29 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे से अम्बेडकर भवन गिरिडीह मे HRLN अर्थात Human Rights Law Network की बैठक किया गया जिसमे HRLN के झारखंड के प्रभारी सह उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री अनूप अग्रवाल जी उपस्थित हुए और उन्होंने अपने वक्तव्य में कानून के बरीकियो के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में अधिवक्ताओ के अलावे समाजसेवी, पत्रकार, NGO के कार्यकर्ता,और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ को नये नये पारित होने वाले कानून के बारे में जानकारी रखना चाहिए ताकि वह अपने कार्य को और भी गुणवता पूर्ण आधुनिक तरीके से कार्य कर सके और समाज के निचले स्तर तक के व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके l

इसी प्रकार के अपने विचारों को प्रकट करने वालों मे जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर पासवान, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव श्री चुनुकान्त जी,JMM के जिला प्रवक्ता सह अधिवक्ता प्रमिला मेहरा, अधिवक्ता मुमताज मिर्ज़ा, दामोदर गोप, युसुफ खान,मोo फैयाज़ आलम, शिवेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गब्बु, भुवणेश्वर महथा,बिपिन यादव, रंजन रविदास,कामेश्वर यादव, बाबन् खान तथा राँची से आए उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजू हेम्ब्रंम,एवं समाजसेवी रामदेव विश्वबंधु, उमाचरन दास, प्रीति भाष्कर, निशांत भाष्कर, सुजल कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय और रविदास महा संघ के कमल दास,शिव नारायण दास l साथ ही साथ कार्यक्रम में सैक्डो कि संख्या में HRLN के कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफ़ल बनाये l