Site icon GIRIDIH UPDATES

बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से माहौल गुंजायमान, देखे तस्वीरे

Share This News

सावन मास की पहली सोमवारी आज है। हर तरफ लोग शिव की आराधना में डूबे हुए हैं। भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान है। शिवालयों और मंदिरों में भक्तों भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। झारखंड के देवघर में भी यही हाल है। यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। हर तरफ हर हर महादेव का जयकारा लग रहा है। पूरा देवघर भगवा रंग से पटा हुआ है और कांवरियों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। रात से ही कांवरियां भगवान शिव पर जलाभिषेक करने के लिए कतारबद्ध हो कर खड़े रहे। बाबा मंदिर प्रांगण से लेकर शहर के दूर इलाके तक कांवरियों की लाइन लग गई।

अहले सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह साढ़े तीन बजे बाबा मंदिर का द्वार खुला और जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। हर तरफ पुलिस बल तैनात है। चप्पे चप्पे पर पहरेदारी की जा रही है।

Exit mobile version